नाईजीरिया की पुलिस ने ऐलान किया है कि आतंकवादी संगठन बोको हराम ने इस देश के तीन इलाक़ों पर हमले किये जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई।
हमलावरों ने लोगों को मारने के बाद उनके घरों में आग लगा दी। बोको हराम की ओर से यह हमला नाईजीरिया के बोरनोको जिले के उन गावों में किये गए जो पहले ही इस आतंकवादी संगठन की हिंसक कार्यवाहियों का लक्ष्य बन चुके हैं। एक हमला कैमरून की सीमा के निकट चीबूक नामक इलाक़े में किया गया। यह वहीं इलाक़े हैं जहां से कुछ सप्ताह पहले 200 से ज़्यादा छात्राओं को अपहरित कर लिया गया था।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल से अब तक बोको हराम गुट के हमले में कम से कम 450 आम लोग मारे गए हैं जबकि घायलों की संख्या इससे कहीं ज़्यादा है।
25 मई 2014 - 16:43
समाचार कोड: 611304

हमलावरों ने लोगों को मारने के बाद उनके घरों में आग लगा दी। बोको हराम की ओर से यह हमला नाईजीरिया के बोरनोको जिले के उन गावों में किये गए जो पहले ही इस आतंकवादी संगठन की हिंसक कार्यवाहियों का लक्ष्य बन चुके हैं।